October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

छतरपुर16मई*बुंदेलखंड में अवैध उत्खनन, बंसिया थाना के नेहरा घाट का मामला

छतरपुर16मई*बुंदेलखंड में अवैध उत्खनन, बंसिया थाना के नेहरा घाट का मामला

छतरपुर16मई*बुंदेलखंड में अवैध उत्खनन, बंसिया थाना के नेहरा घाट का मामला

केन नदी में हैवी मशीन एवं ट्क उतारने के लिए बनाया पुल: रेत माफियाओं व थाना बंसिया के थाना प्रभारी का गठजोड़, अवैध उत्खनन के लिए मोड़ी नदी की धारा*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
बुंदेलखंड में अवैध उत्खनन, छतरपुर जिले की केन नदी रेत उत्खनन के लिए बारिश के पहले जून तक का समय होने से रेत माफियाओं ने अवैध उत्खनन बढ़ा दिया है नदी के पानी से रेट लूटने के लिए नदी की जलधारा मोड़ दी गई है। अबैध उत्खनन के लिए नदी में हैवी मशीन उतारने और ट्रकों को पहुंचाने के लिए नदी की धारा मोड़ कर अवैध पुल बनाया गया है रेत माफियाओं की हैवी मशीनें दिन में नदी के घाट के पास बने अवैध कैंप में खड़ी रहती है और रात होते ही ए मशीनें नदी में उतारी जाती हैं। रेत माफियाओं व थाना बंसिया के थाना प्रभारी का अच्छा खासा गठजोड़ है l
*नेहरा से खरौनी होकर उत्तर प्रदेश जाने बनाया अस्थाई पुल*
बंसिया थाना इलाके में केन नदी की नेहरा रेत खदान से रेत का अवैध उत्खनन करने के लिए रेत माफियाओं ने नदी के बीच अवैध पुल बनाकर रास्ता बना लिया है मिट्टी पत्थर और पीपा डालकर नदी की जलधारा को रोका गया है इसी रास्ते के जरिए नदी के बीच और उस पार जाकर हैवी मशीनों से रेत चुराने हेतु बीते तीन दिनों से रास्ता बनाया गया है जिससे उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में रेत सफलाई करना आसान हो सके ।
*किसानों की जमीन रास्ते के लिए माफियाओं ने ली किराए पर*
नदी किनारे जिन किसानों की जमीन है उसे किराए पर रेत माफियाओं ने ले रखा है इस जमीन पर ही रास्ता बना कर नदी में ट्रैक्टर ,डंपर उतारे जा रहे हैं किसान जमीन के बदले किराया मिलने से इतनी जमीन पर जुताई नहीं करते ना ही फसल उगाते हैं नदी के किनारे किसानों के खेतों से नदी में जाते रास्ते और उनसे निकलने वाले ट्रैक्टर, ट्रकों के पहियों के निशान साफ नजर आते हैं।
*नदी में रेत ना होने से माफियाओं ने लगाए जलधारा में लिफ्टर*
केन नदी की अधिकांश रेत खदानों में बेतहाशा उत्खनन होने से रेत खत्म हो चुकी है। अपने फायदे के लिए रेत माफिया जलधारा के बीच से रेत निकाल रहे हैं इसके लिए नेहरा रेत खदान में नदी की जलधारा को रोककर अवैध पुल बनाया गया है तीन लिफ्टर लगा कर रेत निकालने की तैयारी की जा रही है जिस कारण पर्यावरण व जल जीवों को खत्म करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है।

Taza Khabar