छतरपुर07जून*सचिंद्र सिंह परमार (सच्चू राजा) की एंट्री: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत झमटुली से सरपंच पद के युवा प्रत्याशी*
*बुंदेलखंड में प्रभावशाली व्यक्तित्व, जनपद पंचायत बिजावर के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह परमार (मुन्ना राजा) के भतीजे एवं राजबहादुर सिंह परमार के पुत्र सचिंद्र सिंह परमार (सच्चू राजा) की एंट्री: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत झमटुली से सरपंच पद के युवा प्रत्याशी*
*!!.युवा सरपंच प्रत्याशी सचिंद्र सिंह परमार (सच्चू राजा) की मां श्रीमती शशिराजे परमार में वर्तमान सरपंच उनके बब्बा स्व. कुं. रणधीर सिंह परमार ने भी सरपंच बनकर किया नेतृत्व.!!*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
बुंदेलखंड की युवा राजनीति में छतरपुर जिले से ग्राम पंचायत झमटुली में युवा सरपंच प्रत्याशी सचिंद्र सिंह परमार (सच्चू राजा) की धमाकेदार राजनीति की एंट्री हुई है l मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों में से सचिंद्र सिंह परमार (सच्चू राजा) सबसे युवा प्रत्याशी हैं l वर्तमान में उनकी मां श्रीमती शशि राजे परमार ग्राम पंचायत झमटुली की सरपंच है l काफी समय तक उनके बब्बा स्व. कुं. रणजीत सिंह परमार सरपंच रहे l उनके चाचा राजकुमार सिंह (मुन्ना राजा) वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में दी बिजावर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे l उनकी आंटी श्रीमती तरुण राजा जनपद पंचायत बिजावर की अध्यक्ष रही l सचिंद्र सिंह परमार (सच्चू राजा) के माता पिता ने ग्राम पंचायत झमटुली से सरपंच प्रत्याशी के रूप मैदान में उतारकर एंट्री की शुरुआत की है l सचिंद्र सिंह परमार (सच्चू राजा) ने मध्य प्रदेश में कम उम्र के युवा प्रत्याशी बनकर रिकॉर्ड बनाया है l युवा प्रत्याशी सचिंद्र सिंह परमार (सच्चू राजा) जनसंपर्क में घर घर पहुंचकर जनता जनार्दन को नमन कर हृदय से मिल रहे हैं l प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार एवं बस्तियों में स्वयं के व्यय पर निर्माण कार्य कराए गए l टैंकरों द्वारा पानी पहुंचाया गया l कोरोना काल के समय अपनी जान की परवाह ना कर गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहे l वृक्षारोपण करने के साथ एवं स्वास्थ्य केंद्र लगाकर गरीबों, किसानों और मजदूरों की मदद की गई l युवा सरपंच प्रत्याशी सचिंद्र सिंह परमार (सच्चू राजा) ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा के लिए जीवन समर्पित है l

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न