October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

छतरपुर04मई2023*शहर में इस समय चोरो का आतंक व्याप्त

छतरपुर04मई2023*शहर में इस समय चोरो का आतंक व्याप्त

छतरपुर04मई2023*शहर में इस समय चोरो का आतंक व्याप्त।

छतरपुर से जितेन्द्र रावत की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

चोरों ने पत्रकार मुकेश कुमार मिश्रा के घर के चटकाये ताले।

नकदी सहित करीब एक लाख रुपए का सामान चुराकर ले उड़े चोर।

चौर चोरी की वारदात को आये दिन अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं और पुलिस सिर्फ लकीर पीटती नज़र आ रही है। दिनांक 2 और 3 मई की दरमियानी रात सटई रोड पर कई घरों के ताले तोड़ कर लाखों रुपए का कीमती सामान सहित नगदी चुराकर उड़ा ले गए। चोर यहां तक कि वहीं मौजूद पत्रकार मुकेश कुमार मिश्रा के घर को भी चोरों ने नहीं बख्शा और उनके सूने मकान से दो रसोई गैस सिलेंडर,टी वी, पंखे सामना से बक्शा में सोने की अंगूठी पायल 18000 रू नगद , सहित नकदी कुल एक लाख की कीमत से अधिक का सामान चुराकर ले गए चोर।जिसकी शिकायत पत्रकार मुकेश कुमार मिश्रा जी के द्वारा सिविल लाइन थाना में कराई गई है
पत्रकार जितेंद्र रावत नौगांव जिला छतरपुर मध्य प्रदेश

Taza Khabar