छतरपुर 19 मार्च* भ्रष्टाचारियों का विरोध एनकाउंटर के डर से मंजू नेता पहुंचे गिरफ्तारी देने थाने।
छतरपुर से जितेंद्र रावत की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
एकंर -छतरपुर के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ गधे पर बैठकर बिगुल फूकने वाले समाजसेवी मनोज अग्रवाल उर्फ मंजू नेता आज सिविल लाईन मे गिरफ्तारी देने पहुंच गये , क्रांतिकारी ड्रेस पहनकर थाने पहुंच गये और पुलिस को उन्हे गिरफ्तार बात कहने लगे ,दर असल आरोप है कि आज सुबह कृषि उपज मंडी के अधिकारियों से मंजू नेता और उनके साथी ने किसी बात पर विवाद हुआ था इसी विवाद की शिकायत थाने मे दी गई थी
बाईट- मंजू अग्रवाल उर्फ मंजू नेता
बाईट- लोकेन्द्र सिंह -सीएसपी
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*