July 21, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट31मार्च*सरैया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 03 अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार।

चित्रकूट31मार्च*सरैया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 03 अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार।

चित्रकूट31मार्च*सरैया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 03 अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार।

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट पुलिस चौकी सरैया पुलिस टीम ने मोबाइल व कपड़े की दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया*
*जिनके कब्जे से चोरी किये गये 03 अदद मोबाइल एंड्रॉइड, 04 अदद मोबाइल कीपैड, 04 अदद मोबाइल चार्जर, 01 अदद वायर्ड ईयरफोन, कपड़े, चोरी किये गए मोबाइल बिक्री के 1150/- रू एवं अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किये गए पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर वीर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सरैया चंद्रमणि पांडेय तथा उनकी टीम द्वारा मोबाइल एवं कपड़े की दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले 03 अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी किये 03 अदद मोबाइल एंड्रॉइड, 04 अदद मोबाइल कीपैड, 04 अदद मोबाइल चार्जर, 01 अदद वायर्ड ईयरफोन, कपड़े, चोरी किये गए मोबाइलों की बिक्री के 1150/- रू एवं अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 24/25.03.2023 की रात्रि में चौबे मार्केट राजापुर तिराहा के पास सरैया में अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल की दुकान से एंड्राइड मोबाइल, कीपैड मोबाइल, अन्य उपकरण, नगदी एवं कपड़े की दुकान से कुछ नगदी व मोबाइल चोरी कर ली थी जिसके संबंध में दुकानदार राघवेंद्र कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी सरैया थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट द्वारा थाना मानिकपुर में सूचना दी गई सूचना पर थाना मानिकपुर में मुकदमा अपराध संख्या 28/2023 धारा 457,380 भादवि0 पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद चित्रकूट द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी सरैंया को घटना का खुलासा एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। चौकी प्रभारी सरैया श्री चंद्रमणि पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना के खुलासे हेतु लगातार प्रयासरत थी जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए आज दिनांक 31.03.2023 को पंप हाउस के बगल में खाली प्लॉट वहद ग्राम सरहट से अभियुक्तगण 1. अवधेश पुत्र मिठाई लाल जाति मूसहर निवासी बैंदो थाना औद्योगिक क्षेत्र चौकी रामपुर जनपद प्रयागराज हाल पता ग्राम अगरहुड़ा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट 2. राजकुमार उर्फ जिलेदार उर्फ जिल्लू पुत्र चन्द्रिका निवासी ग्राम बरही कला चौकी कठिराव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी जाति मूसहर 3. हरिद्वार मूसहर पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम छाही सुल्तानपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी हाल निवास बहिलपुरवा थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त 1. अवधेश उपरोक्त के कब्जे से चोरी किया 01 अदद मोबाइल कम्पनी LAVA, 01 अदद एंड्रॉइड TECHNO SPARK 7 मैट व 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर तथा 500 रूपये एवं अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद एंड्राइड मोबाइल व 350 रूपये तथा अभियुक्त हरिद्वार उपरोक्त के कब्जे से 04 अदद कीपैड मोबाइल फोन, 300 रूपये व प्लास्टिक की पन्नी में 01 अदद दुपट्टा, 02अदद बनियान, 01 अदद ट्राउज़र व अंडरवियर, 04 अदद मोबाइल चार्जर, 01 अदद इयरफोन, बरामद किया गया। तीनों अभियुक्तगण से बरामदशुदा माल के सम्बंध में पूछताछ पर बताया कि हम तीनों लोगों ने दिनाँक-24/25.03.2023 की रात्रि में यह सभी सामान सरैया में राजापुर चौराहे के पास की एक मोबाइल की दुकान व कपड़े की दुकान में पीछे से दीवाल में सेंधमारी कर चोरी किए थे हमने कुछ और भी मोबाइल चोरी किए थे जिसमें 03 नए बड़े मोबाइल, 01 पुराना बड़ा मोबाइल व 01 छोटे मोबाइल को हम लोगों ने इलाहाबाद जाकर रेलवे स्टेशन पर अनजान ग्राहकों को औने पौने दाम में बेच दिया है तथा उससे जो पैसे मिले थे उसमें से ज्यादातर पैसे हम लोगों ने खाने पीने आदि में खर्च कर दिया तथा जो पैसे हमारे पास से आपको मिले हैं वो उन्हीं मोबाइलों के बचे हुए रुपए हैं । मोबाइल व कपड़े की दुकान से चोरी किए गए कुल ₹30000 के संबंध में पूछताछ करने पर बताएं कि साहब दोनों दुकान से हमें कुल मिलाकर ₹1700 नगद मिले थे जो हम लोगों ने आपस में बांट लिया था जो अब खर्च हो चुके हैं एवं बताएं कि हम लोग दिन में दुकानों के आसपास घूम घूम कर रैकी करते हैं तथा रात में मौका पाकर चोरी करते हैं जिससे हमारा खर्चा चलता है। आज हम लोग चोरी किए गए मोबाइलों को बेचने के लिए जा रहे थे कि आप पुलिस वालों ने पकड़ लिया और कहां कहां चोरी की हो के बारे में पूछने पर बताया कि साहब हम लोगों ने अभी पिछले माह में 05 फरवरी की रात में मानिकपुर रेलवे स्टेशन से झरी फाटक की तरफ जाने वाली रोड पर दीपक सोनी की किराने की दुकान से चीनी, चावल, बिस्किट, साबुन आदि रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की चोरी की थी जो हम सभी लोगों ने आपस में बांट लिया था जो खाने-पीने में खर्च हो चुकी है । अभियुक्तगणों ने मानिकपुर में रेलवे स्टेशन से झरी फाटक की तरफ जाने वाली रोड पर दीपक सोनी के किराने की दुकान से किराने की सामग्री की चोरी करना कबूल किया है जिसके संबंध में थाना मानिकपुर में मुकदमा अपराध संख्या 13/2023 धारा 380 भा0द0वि0 पूर्व से पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सँ0 28/2023 में धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त अवधेश के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना मानिकपुर में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.