October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट30मार्च*सिद्ध पीठ श्री हनुमान जी आश्रम नांदी में धूमधाम के साथ मनाया गया भगवान श्री राम का जन्म उत्सव।

चित्रकूट30मार्च*सिद्ध पीठ श्री हनुमान जी आश्रम नांदी में धूमधाम के साथ मनाया गया भगवान श्री राम का जन्म उत्सव।

चित्रकूट30मार्च*सिद्ध पीठ श्री हनुमान जी आश्रम नांदी में धूमधाम के साथ मनाया गया भगवान श्री राम का जन्म उत्सव।

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक के नांदी ग्राम पंचायत के प्रसिद्ध पाताली श्री हनुमान जी आश्रम मैं रामनवमी के पावन पर्व पर भगवान श्री राम जन्मोत्सव 30 मार्च दोपहर 12:00 बजे आश्रम संचालक श्री रामकृष्ण दास जी के संरक्षक पर आश्रम के महंत श्री महेंद्र दास जी द्वारा दोपहर 12:00 भगवान श्री राम जी का जन्म होते हैं धूमधाम के साथ राम जन्म उत्सव पूजा अर्चना के साथ मनाया गया और पूरा आश्रम परिषद जय श्री राम की गूंज से गूंज उठा आपको बताते चलें कि इस प्रसिद्ध आश्रम मैं ही गोस्वामी तुलसीदास जी राजापुर से प्रतिदिन पैदल चलकर नांदी श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना करने प्रतिदिन आते थे और श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर फिर पैदल पुनः वापस राजापुर अपने ग्रह ग्राम जाते थे आश्रम के महंत श्री महेंद्र दास जी के द्वारा बताया गया कि यह दिव्य मूर्ति सैकड़ों वर्ष पहले पाताल से निकली हुई द्रव्य मूर्ति है जिसका एक पैर आज भी पाताल में है इस मूर्ति पर जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर दर्शन हेतु आते हैं भगवान श्री हनुमान जी उनकी संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं यह मूर्ति जनपद में ही नहीं पूरे देश में विख्यात है और ऐसी दिव्य मूर्ति भारत में कहीं भी देखने को नहीं मिलती और इसीलिए नांदी श्री हनुमान जी का आश्रम जनपद चित्रकूट में ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत में विख्यात है आश्रम के महंत द्वारा बताया गया कि श्री हनुमान जी आश्रम नांदी में मंगल व शनिवार के दिन हजारों की भीड़ एकत्र होती है और यहां केवल देसी घी से बने प्रसाद का भोग भगवान को लगाया जाता है। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने शरीक होकर प्रसाद ग्रहण किया।

Taza Khabar