चित्रकूट30मार्च*श्रीराम सेना युवा दल रगौली द्वारा श्री राम नवमी के पावन पर्व पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा।
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट जनपद चित्रकूट के कर्वी तहसील के रगौली ग्राम पंचायत के श्री राम सेना युवा दल द्वारा रगौली से पैदल लगभग 10 किलोमीटर नांदी प्रसिद्ध हनुमान जी आश्रम तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई आपको अवगत कराते चले कि यह शोभायात्रा विगत 3 वर्षों से श्री राम नवमी के पावन पर्व पर गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है इस यात्रा में पूर्व सदर विधायक एवं राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय भाजपा नेता जगदीश प्रसाद गौतम ब्लॉक प्रमुख अरविंद मिश्रा भाजपा नेता राजेंद्र बच्चन त्रिपाठी की अगुवाई में फूलचंद गर्ग की अध्यक्षता में आज दिनांक 30 मार्च 2023 को संपन्न हुई यह यात्रा रगौली से चलकर प्रसिद्ध पाताली हनुमान जी आश्रम नांदी में लगभग दोपहर 1:00 पहुंची और पहुंचकर सभी समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भगवान श्री राम एवं श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन करने एवं पूजा अर्चना करने के बाद समाप्त की गई शोभायात्रा में सैकड़ों लोगों ने हाथों में झंडे लहराते हुए डीजे मैं कीर्तन और श्री राम सीताराम की धुन में 10 किलोमीटर की भव्य यात्रा पैदल पूरी की और नांदी आश्रम में पहुंचकर पूजा अर्चना एवं कीर्तन करने के पश्चात समस्त लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया समिति के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम हमारा अनवरत इसी प्रकार चलता रहेगा।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।