चित्रकूट30जनवरी* जनपद में एमएलसी चुनाव में मतदाताओं ने दिखाई जागरूकता ।
चित्रकूट में शाम 4 बजे तक 89.5% हुआ मतदान। डीएम अभिषेक आनंद
संजय मिश्रा यूपी आज तक व्यवसायिक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्बिवार्शिक निर्वाचन -2023 इलाहाबाद -झासी खंड शिक्षक निर्वाचन (एमएलसी) को सकुशल, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा मतदान केंद्र विकासखंड कर्वी एवं चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी पर स्थित बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान में लगे कार्मिकों तथा जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मतदान सकुशल संपन्न कराया जाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने विकास खंड पहाड़ी एवं श्री तुलसी इंटर कालेज राजापुर का भी निरीक्षण कर मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने बताया की शाम 4:00 बजे तक 89.5 प्रतिशत मतदान हुआ।
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*रोड किनारे जानलेवा गडढे होने से आये दिन जनता हो रही चोटिल*
अनूपपुर28सितम्बर25*सेवा पखवाड़ा के अवसर पर तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का शुभारंभ*
अनूपपुर28सितम्बर25*उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन