चित्रकूट29अक्टूबर23*कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना हमारी पहली प्राथमिकता ,श्याम प्रताप पटेल चित्रकूट।
चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक।
जनपद चित्रकूट के पहाड़ी थाने में नवनियुक्त थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल द्वारा मीडिया कर्मियों से रूबरू होकर बताया गया कि पहाड़ी थाने में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी और रात्रि कालीन चोरियों पर अब अंकुश रहेगा और जो चोरियां पूर्व में हुई हैं उन चोरियों का खुलासा करने के लिए पहाड़ी थाना स्टाफ प्रयासरत है । अवैध खनन पर खनिज विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम छापा मारी कर अंकुश लगाने का कार्य करेगी। जनता बिना किसी हिचक व भय के हमसे मिल सकती है जनता को अगर मिलने का समय नहीं है या फिर मिलने में समस्या आ रही ऐसी स्थिति में जनता अपनी समस्याओं को फोन के माध्यम से अवगत करा सकती है जानकारी होने पर जनता की समस्याओं पर पुलिस हरसंभव मदद करने के लिए सदैव तात्पर्य है। जनता को थाना प्रभारी या थाने के स्टाफ से मिलने या अपनी समस्याओं को अवगत कराने के लिए किसी के सहयोग की कोई आवश्यकता नहीं है। जनता बिना किसी हिचकिचाहट के भय मुक्त होकर के अपनी समस्याओं को थाना प्रभारी सहित किसी भी अधिकारी कर्मचारी से मिलकर अवगत करा सकती है और पुलिस जनता की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक करने को बाध्य है।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?