चित्रकूट28जनवरी*थाना दिवस पर संपूर्ण समाधान में 13 आवेदन प्राप्त हुए और 11 आवेदनों का निस्तारण मौके पर हुआ । राम सिंह
ब्यूरो चीफ के आवेदन पर आरोपी के ऊपर होगी कड़ी कार्रवाई।
संजय मिश्रा ब्यूरो चीफ यूपी आजतक चित्रकूट
चित्रकूट जनपद चित्रकूट के पहाड़ी थाना मैं संपूर्ण समाधान दिवस पर ज्यादातर आवेदन जमीनी विवाद के रहें , थाना प्रभारी राम सिंह द्वारा बताया गया की पहाड़ी थाने में 13 आवेदन प्रस्तुत हुए हैं जिनमें 11 आवेदनों का निस्तारण मौके पर ही शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण हो गये दो मामले शेष बचे हैं एक मामला नांदी का जमीनी विवाद का है जिसमें नांदी लेखपाल एवं कानूनगो उपस्थित नहीं थे जिससे समाधान नहीं हुआ दूसरा मामला वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा का है जिसमें शिवलारी तालाब नांदी में अवैध कब्जे धारियों के ऊपर लेखपाल कानूनगो और पुलिस प्रशासन द्वारा मौके की तफ्तीश कर अवैध निर्माण कार्य रोकने पर दैनिक समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल में ब्यूरो संजय मिश्रा द्वारा खबर लगाई गई थी जिस पर आरोपी को नागवार गुजरी और आरोपी के पुत्र पत्रकार के मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक शब्दों की टिप्पणी लिख लिखकर बार-बार भेज रहा है जिससे पत्रकार शारीरिक ,मानसिक एवं सामाजिक छति के साथ-साथ भय ग्रस्त है जिस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। समाधान दिवस पर एसआई राहुल पांडे, एसआई दिनेश पांडे एवं तमाम गांव के लेखपाल और दर्जनों फरियादी उपस्थित रहे।

More Stories
बाँदा28अक्टूबर25*खाद के लिए मची हाहाकार हजारों की तादाद में पहुंच रहे किसान
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।