February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट28अक्टूबर23*बच्चों के पोषण में माताओं की भूमिका विषयक संगोष्ठी संपन्न।

चित्रकूट28अक्टूबर23*बच्चों के पोषण में माताओं की भूमिका विषयक संगोष्ठी संपन्न।

चित्रकूट28अक्टूबर23*बच्चों के पोषण में माताओं की भूमिका विषयक संगोष्ठी संपन्न।

 

चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज तक

 

चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा हेल्थ और न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोगाम के अंतर्गत बच्चों के पोषण में माताओं की भूमिका विषयक संगोष्ठी का आयोजन चंद्रामारा और देशराज का पुरवा गांव में डाबर इंडिया के सहयोग से किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रभाकर सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में हो रही नित नई बीमारियों से बचने के लिए हमें अपने बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना होगा जिससे उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहे । बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल प्रतिदिन भेजें जिससे बच्चे वहां पर मिलने वाले पौष्टिक आहार को प्राप्त कर सकें और घर में भी अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ बच्चों के खान-पान में भी ध्यान दें संतुलित भोजन व व्यायाम करें कराएं जिससे हर समय स्वस्थ रहेंगे। परिवार भी खुशहाल होगा।
लवलेश सिंह ने बताया कि बच्चों के पोषण में माताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, माता स्वस्थ होगी तो बच्चे अवश्य स्वस्थ होंगे ।उन्होंने बताया कि संस्थान मगरहाई, तेंदुआ माफी गढ़ी खुर्द बहिल पुरवा विद्यालय,
सेमरदहा, मालिन टंकी आदि गांवों में किशोरियों और महिलाओं को पोषण एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी गई है इन सभी गांव में संस्थान द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से लगभग 3200 लोगों को शहद और फ्रूट जूस वितरण किया गया है। आदित्य मिश्रा ने कहा कि गांव में सभी लोग पोषण वाटिका लगाकर अपने खर्च को कम करते हुए जहर मुक्त और स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक सब्जी घर में प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में केशन सिंह अनंत सिंह उमादत्त मिश्रा ने भी विचार रखे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.