चित्रकूट26मई2023चौकी प्रभारी जिलाकारागर ने नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के अभियुक्त को गिरफ्तार किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी गुलाब त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्याम देव सिंह चौकी प्रभारी जिलाकारागार रगौली तथा उनके हमराही द्वारा मु0अ0सं0 230/2023 धारा 363क/354क/279/427/506 भादवि0 व 8 पोक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त रावेन्द्र पुत्र धर्मपाल निवासी तौरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

More Stories
मुजफ्फरपुर29अक्टूबर25*जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी-राहुल गांधी।
हरिद्वार29अक्टूबर25*पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन