चित्रकूट25मई2023*थाना राजापुर पुलिस ने 06 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरीक्षक राजापुर भास्कर मिश्रा के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 रामवीर सिंह तथा उनकी टीम द्वारा एसटी न0 109/21 मु0न0 3626/21 धारा 323/504/506 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त 1. बच्चा बाजपेयी पुत्र रामनरेश बाजपेयी 2.विकास बाजपेयी पुत्र रामरनेश निवासीगण कस्बा राजापुर चित्रकूट 3. मु0न0 3937/20 के वारण्टी अभियुक्त दीपक पुत्र राजकुमार 4. अन्सू पुत्र नत्थू जायसवाल 5. विकास पुत्र नत्थू जायसवाल 6. नत्थू पुत्र सहादेव निवासीगण मोहल्ला दक्षिण नाका थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।