चित्रकूट25मई2023*जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक संपन्न।
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट दिनांक 25-05-2023 को अशोक जाटव, अध्यक्ष जिला पंचायत, चित्रकूट की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गत कार्यवाही दिनांक 11-01-2023 की सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी तथा जिले के विकास हेतु पंचम राज्य वित्त आयोग की मु०740 लाख, 15वें केन्द्रीय वित्त आयोगग्रान्ट टाइड ग्रान्ट के अन्तर्गत मु० 537.80 लाख एवं अनटाइट ग्रान्ट के अतर्गत मु०358.50 लाख इस प्रकार फूल मु० 1636.30 लाख की कार्य योजना स्वीकृत की गयी। सुधीर कुमार, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, चित्रकूट द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य सरकार से प्राप्त धनराशि को योजना की गाइड लाइन के अनुसार कार्य योजना तैयार जनपद का विकास कराया जाना प्राथमिकता है, जिसमें सम्पर्क मार्ग, नाला, नाली युवाओं में खेल प्रतिभाओं को जागृत करने एवं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विकास खण्ड की कम से कम दो बड़ी ग्राम पंचायतों में जिम/ क्रीडा स्थल विकसित करने की है।
जिला पंचायत, चित्रकूट की परिसम्पत्तियों जैसे ट्रैफिक चौराहा कर्वी, स्थित भूमि, मझगवां (राजापुर) सीतापुर माफी-कर्वी, ग्राम पंचायत- भौरी, विकास खण्ड-मानिकपुर आदि भूमि पर अवैध अतिक्रमण को रोकने एवं जिला पंचायत की आय में वृद्धि के दृष्टिगत भूमि की आवश्यकतानुसार बाउन्ड्रीवाल, दुकानों/व्यावसायिक काम्पलेक्स आदि के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी । ब्लाक प्रमुख पहाडी द्वारा पहाडी थाना के बगल में स्थित जिला पंचायत, की भूमि को भी कब्जे में लेकर उसकी बाउन्ड्री आदि का निर्माण कार्य कराने का सुझाव दिया गया जिस पर आम सहमति से प्रताप पारित हुआ।
जिला पंचायत की भूमि में संचालित राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजापुर का भवन काफी पुराना होने के कारण जर्जर स्थिति में है। कुछ वर्ष पूर्व उप जिलाधिकारी, राजापुर के आवास के निकट राजकीय बालिका इण्टर कालेज भवन का निर्माण कार्य हुआ था, किन्तु धनाभाव के कारण उक्त भवन अपूर्ण है। जिला पंचायत की भूमि पर पूर्व से संचालित राजकीय बालिका इण्टर कालेज जो कि जीर्णशीर्ण अवस्था में है, को तोडवाकर उस भूमि पर व्यावसायिक काम्पलेक्स / दुकानों का निर्माण कार्य कराने तथा उक्त दुकानों/ व्यावसायिक काम्पलेक्स से प्राप्त होने वाली प्रीमियम की धनराशि से उप जिलाधिकारी, राजापुर के आवास के निकट निर्मित अपूर्ण राजकीय बालिका इण्टर काले भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
झाली मिर्जापुर राजमार्ग के किनारे स्थित जिला पंचायत की भूमि ग्राम पंचायत रैपुरा में रेस्ट एरिया काम्पलेक्स के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।
जिला पंचायत, चित्रकूट के क्षेत्रान्तर्गत संचालित पशु बाजार / पशु पैठ में आने वाले क्रेता / विक्रेता से शुल्क का निर्धारण किये जाने संबंधित उपविधि की स्वीकृति प्रदान की गई।
जिला पंचायत, चित्रकूट के क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर लगाये जाने वाले विज्ञापन वोर्ड एवं होर्डिंग्स के शुल्क निर्धारण, विनियमन एवं नियन्त्रण सम्बन्धी उपविधि की स्वीकृति प्रदान की गई।
जिला पंचायत, चित्रकूट के क्षेत्रान्तर्गत प्रॉपर्टी डीलर्स के व्यावसायिक पंजीकरण सम्बन्धी उपविधि की स्वीकृति प्रदान की गई।
जिला पंचायत, चित्रकूट के क्षेत्रान्तर्गत मिल/ कारखाना/ फैक्ट्री / विभिन्न उद्योगों के लाइसेन्स शुल्क की दरों की शासन द्वारा गठित समिति द्वारा प्रदत्त दरों के अनुसार संशोधित किये जाने सम्बन्धी उपविधि की स्वीकृति प्रदान की गई।
जिला पंचायत चित्रकूट के ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत पूर्व से प्रचलित दुकान, सेवा प्रदाता एवं अन्य समस्त व्यवसाय सम्बन्धी
संशोधित उपविधि की स्वीकृति के सम्बन्ध में सहमति नहीं बन सकी।
विभव एवं सम्पत्ति कर नियमावली 2002 में निहित प्राविधानानुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2023-24 के कर सूची अनुमोदित की गई।
बैठक में सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल, विधायक मऊ /मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी*, सुश्री अमृतपाल कौर, मुख्य विकास अधिकारी, चित्रकूट, उपायुक्त मनरेगा, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायतराज अधिकारी चित्रकूट, भगत सिंह, अभियन्ता, जिला पंचायत चित्रकूट आत्माराम सिंह, कार्य अधिकारी, पंचानन वर्मा, वित्तीय परामर्शदाता संतोष कुमार सैनी कर अधिकारी, इन्द्रपाल, वरिष्ठ लिपिक, राम सिंह, अवर अभियन्ता, आशीष कुमार ड्राफ्टमैन, जिला पंचायत सहित समस्त स्टाफ एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।