August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट22जुलाई2023*अगर ये गायें यहाँ सड़क पर हैं तो गौशालाओं में कौन है ?

चित्रकूट22जुलाई2023*अगर ये गायें यहाँ सड़क पर हैं तो गौशालाओं में कौन है ?

चित्रकूट से बड़ी खबर –

चित्रकूट22जुलाई2023*अगर ये गायें यहाँ सड़क पर हैं तो गौशालाओं में कौन है।

संजय मिश्रा यूपी आजतक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट।

चित्रकूट। जनपद चित्रकूट में आखिरकार वह कौन है जो लगातार सरकारी भूसा और चारा खा रहा । कहीं काग़ज़ों में तो नहीं चल रही जनपद चित्रकूट की गौशालाएं? आज दिनांक 22 जुलाई 2023 ताज़ा नजारा पहाड़ी ब्लाक के नांदी ग्राम पंचायत का जहां गायों ने सड़कों को अपना आश्रय स्थल बना रखा है । ऐसे लोगो को भी चिह्नित किया जाए जो अपना गौवंश शाम को छोड़ देते हैं और फिर यही गौवंश होते हैं हादसों का शिकार और इन्ही से होती हैं सड़क दुर्घटनाएँ । उक्त चित्र पहाड़ी ब्लाक के नांदी ग्राम पंचायत के नांदी चौराहे से एक प्रतीकात्मक स्वरूप में है बाक़ी ये हाल समूचे जिले के हैं ।चित्रकूट ज़िला मुख्यालय के हालात तो अधिक ख़राब है । नगर पालिका की कार्यशैली पर पहले भी सवाल खड़े होते रहे हैं। नेशनल हाईवे से लेकर लगभग हर सम्पर्क मार्ग में गौवंश मौजूद हैं । अब सवाल ये है कि अगर अधिकांश गौवंश सड़क पर है तो गौशालयों में कौन है और सरकारी भूसा कौन खा रहा है जिसकी कागजो में क़ीमत लाखों रुपये है। कहीं पशु विभाग तो ….. ? ख़ैर ये जाँच का विषय है । बहरहाल किसानों ने ज़िलाधिकारी से त्वरित एक्शन की माँग करते हुए कहा है कि इसका कुछ निवारण जल्द से जल्द ढूँढा जाये जिससे गौवंशों की भी जान बच सके और सड़क पर चलने वाले लोगों की भी जान बचे , जनपद के किसानों द्वारा ज्यादातर यही टिप्पणी की जाती है कि क्या इसी व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की दुगनी कर रही है। आखिरकार जनपद चित्रकूट में कब तक सरकार और किसानों के साथ जिम्मेदारों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी चलती रहेगी।