चित्रकूट21जून2023*थाना भरतपुर पुलिस ने 03 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार*
*थाना भरतकूप पुलिस ने 02 तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 02 अदद देशी बम व 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार*
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भरतकूप सुबेदार बिन्द व उनकी टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त को 02 अदद तमंचा 315 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद देशी बम मय 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 20.06.023 को थानाध्यक्ष भरतकूप सुबेदार बिन्द मय हमराह जीरो पॉइण्ट बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे की तरफ से पैदल गस्त करते हुए भरतकूप चौराहे की तरफ जा रहे थे कि श्रीमती कल्ला की ( (खोखा) दुकान के पास सुक्खू महाराज के घर के सामने कर्वी बांदा रोड़ पर एक मोटरसाइकिल अपाचे सफेद रंग रजिस्ट्रेशन नम्बर UP96 N 4689 पर सवार 03 लड़के जो पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल तेजी से भगाने का प्रयास किए कि बदमाश होने का शक होने पर तत्परता से दौड़कर , घेरकर तीनों को पकड़ लिया गया । नाम पता पूंछते हुए जामातलाशी ली गयी तो मोटरसाइकिल चालक अभियुक्त कुलदीप पटेल से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । बीच में बैठे अभियुक्त अंकित पाल से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ । पीछे बैठा तीसरा अभियुक्त अरमान पटेल से पुराने कपड़े के पीले रंग के झोले से 02 अदद देशी बम सुतली से बंधा हुआ बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर दो अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 86/023 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट व 01 अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 86/023 धारा 04/05 विस्फोटक पदार्थ अघिनियम 1908 पंजीकृत किया गया । बरामद मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
More Stories
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*