चित्रकूट21अप्रैल* पुलिस ने टप्पेबाजी की घटना का किया सफल अनावरण।
01 टप्पेबाज गिरफ्तार, अवैध तमंचा कारतूस व टप्पेबाजी के 12370/- रुपये बरामद।
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर शीतला प्रसाद पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजापुर भास्कर मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना राजापुर पुलिस ने टप्पेबाजी की घटना का खुलाशा करते हुये 01 टप्पेबाज को चोरी के 12370/- रुपये व अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कुमारी भावन देवी पुत्री किशोरी लाल निवासी बरद्वारा थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट कस्बा आर्यवर्त बैंक कस्बा राजापुर से रुपये निकाल कर अपने घर जा रही थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ टप्पेबाजी कर रुपये चोरी कर लिये थे । घटना के सम्बन्ध में थाना राजापुर में मु0अ0सं0 76/2023 धारा 420/379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक राजापुर द्वारा वरि0उ0नि0 श्री रामवीर सिंह को घटना के अनावरण एवं अभियुक्त को गिरफ्तारी हेतु लगाया गया । वरि0उ0नि0 श्री रामवीर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शंभू नाई पुत्र रामचन्द्र नाई निवासी चिल्ला थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर तथा टप्पेबाजी के 12370/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से टप्पेबाजी के रुपये बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी तथा अवैध तमंचा कारतूस के की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजापुर में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।