चित्रकूट20जून2023*थाना कोतवाली कर्वी पुलिस ने 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवली कर्वी गुलाब त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उ0नि0 राकेश मौर्य तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं 316/2023 धारा 323/504/304 भादवि0 के वांछित अभियुक्त झुल्लू उर्फ रोहित गुप्ता पुत्र छेदीलाल व छोटेलाल उर्फ मोतीलाल पुत्र स्व0 नर्वदा प्रसाद निवासीगण गोकुलपुरी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।
More Stories
गोशामहल तेलंगना30जून25*तेलंगाना राज्य में भाजपा को एक करारा झटका।
मुजफ्फरनगर30जून25*जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*
लखनऊ30जून25**यूपी में 60 वर्ष पार कर चुके सभी व्यक्तियों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड