December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट20अप्रैल*पुलिस ने 07 अभियुक्तों के कब्जे से 275 लीटर कच्ची व 22 क्वार्टर देशी शराब बरामद किया*

चित्रकूट20अप्रैल*पुलिस ने 07 अभियुक्तों के कब्जे से 275 लीटर कच्ची व 22 क्वार्टर देशी शराब बरामद किया*

चित्रकूट20अप्रैल*पुलिस ने 07 अभियुक्तों के कब्जे से 275 लीटर कच्ची व 22 क्वार्टर देशी शराब बरामद किया*

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट आगामी नगर निकाय चुनाव वर्ष-2023 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 07 अभियुक्तों के कबजे से 275 लीटर कच्ची व 22 क्वार्टर देशी शराब बरामद की ।
*(i). उ0नि0 प्रवीण कुमार सिंह थाना कोतवाली कर्वी* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त राकेश निषाद पुत्र लालमन निवासी लोसरियन थाना नयागांव जिला सतना म0प्र0 को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ तथा अभियुक्त सुरेन्द्र सोनकर पुत्र बाबूलाल सोनकर निवासी खटकाना मुहल्ला छिपटहरी तरौंहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 45 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये ।
*(ii). उ0नि0 अरविन्द कुमार पाण्डेय थाना मानिकपुर* तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त विजय कुमार कोल पुत्र प्रहलाद निवासी ठीका पुरवा मजरा सरहट थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना मानिकपुर में धारा 60 आबकारी अधिनियन के अन्तर्गग अभियोग पंजीकृत किया गया ।

*(iii). उ0नि0 इंद्रजीत गौतम थाना मऊ* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्ता मालती देवी पत्नी राम कल्यान केवट निवासी ग्राम बरहा कोटरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 55 लीटर कच्ची शराब महुआ निर्मित एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरूध्द थाना मऊ में धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*(iv). उ0नि0 बालकिशुन थाना मऊ* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त हरीलाल पुत्र चखन लाल निवासी ग्राम बरहा कोटरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 70 लीटर कच्ची शराब महुआ निर्मित एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मऊ में धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*(v). उ0नि0 विजय बहादुर यादव थाना मऊ* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्ता सुमित्रा देवी पत्नी टहलू केवट निवासी ग्राम बरहा कोटरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 45 लीटर कच्ची शराब महुआ निर्मित एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता के विरूध्द थाना मऊ में धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*(vi). चौकी प्रभारी शिवरामपुर राजोल नागर* एवं उनकी टीम द्वारा अभियुक्त रामगोपाल पुत्र स्व0 गंगा प्रसाद निवासी तरौंहा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 22 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।