August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट18जून2023*15 किलो गांजा के साथ 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार*

चित्रकूट18जून2023*15 किलो गांजा के साथ 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार*

चित्रकूट18जून2023*15 किलो गांजा के साथ 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार*

पहाड़ी , चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर शीताल प्रसाद पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी नागेन्द्र कुमार नागर के मार्गदर्शन में थाना पहाड़ी पुलिस टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुये 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कारों को 15 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया ।
वरि0उ0नि0 शराहुल पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिंघनिया तालाब असोह के पास से अभियुक्त 1. सुखचन्द्र भत्रा पुत्र रतन भत्रा निवासी कुमुली थाना रायधर जनपद नवरंग उड़ीसा को 06 किलो गांजा के साथ 2. अभियुक्त कार्तिक बड़नायक पुत्र नरसिंह निवासी पिपलपुट थाना मांझाकुण्ड जनपद कोरापुट उड़ीसा को 05 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ तथा 3. अभियुक्ता प्रिति गुन्था पत्नी भक्ता गुन्था निवासी ग्राम आदिवासी कलौनी थाना रायधर जनपद नवरंग उड़ीसा को 04 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों ने कड़ी पूंछताछ में बताया कि हम लोग उड़ीसा से गांजा तस्करी करके लाते है एवं जनपद चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर,बांदा एवं म0प्र0 के सतना एवं रीवा में सप्लाई किया करते हैं । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पहाड़ी में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये । बरामदशुदा गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 15 लाख रुपये है ।
चित्रकूट उत्तर प्रदेश के संजय मिश्रा की रिपोर्ट