चित्रकूट17जून23*थाना कोतवाली कर्वी पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्ता को गिरफ्तार किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी गुलाब त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उ0नि0 रामाश्रय सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मु0नं0 62/2019 धारा 147/354/323/504/506 भादवि0 की वारंटी अभियुक्ता श्रीमती हेमा पत्नी देवराज हरिजन निवासी ग्राम खोह थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए