October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट14अप्रैल*एटीएम फ्रॉड की 02 घटनाओं का खुलाशा, एटीएम फ्रॉड करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार*

चित्रकूट14अप्रैल*एटीएम फ्रॉड की 02 घटनाओं का खुलाशा, एटीएम फ्रॉड करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार*

चित्रकूट14अप्रैल*एटीएम फ्रॉड की 02 घटनाओं का खुलाशा, एटीएम फ्रॉड करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार*

*कब्जे से चोरी के 1,17,000 रुपये, अवैध तमंचा कारतूस व बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद*

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी गुलाब त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस ने एटीएम से फ्रॉड करके रुपया निकालने वाली 02 घटनाओं का खुलाशा करते हुये एटीएम से फ्रॉड करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को चोरी के 1,17,000 रुपये, अवैध तमंचा कारतूस व बिना नम्बर की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 13.04.2023 को निरीक्षक श्री अजीत कुमार पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पटेल तिराहे से बिना नम्बर की होण्डा साइन मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त श्यामलाल पुत्र अच्छेलाल चौधरी निवासी देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जनपद पन्ना म0प्र0 तथा रामप्यारे चौधरी पुत्र कल्ला प्रसाद चौधरी निवासी ग्राम नोनगरा थाना सिंहपुर जनपद सतना म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 1,17,000 रुपये व 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद की-पैड मोबाइल बरामद हुये । कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों ने दिनांक 18.12.2022 को आर्यावर्त बैंक शाखा कर्वी के तथा दिनांक 06.02.2023 को बैंक ऑफ बडौदा शाखा कर्वी के A.T.M. बूथों से ग्राहकों के A.T.M. कार्ड बदलकर उनका पिन कोड नम्बर देखकर उनके साथ छल करके उनके खातों से रुपये निकाल लिये थे । अभियुक्तगण द्वारा बताया कि बरामद हुआ रुपये दिनांक 06.02.2023 तथा दिनाँक 18.12.2022 को ग्राहकों से छलकपट करके हम लोगो ने कुल 1,34,000 रू0 निकाले थे जिसमें से 1,17,000 रुपये बचा है तथा शेष रुपये हम दोनों ने खर्च कर दिये है । हम दोनों आपस में रिश्तेदार है तथा हम लोग साथ – साथ मिलकर जगह बदल-बदलकर सीधे दिखने वाले लोगो को A.T.M. से पैसा निकालने की सहायता करने के बहाने उनका पिनकोड नम्बर जानकर उनका A.T.M. कार्ड बदल देते है तथा बाद में वहाँ से हटकर ग्राहक सेवा केन्द्रों पर जाकर A.T.M. कार्ड के साहरे उनका पैसा निकाल लिया करते है । दिनाँक 18.12.2022 को हुयी एटीएम फ्रॉड की घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 82/23 धारा 419/420/406 भादवि0 बनाम अज्ञात व दिनाँक 06.02.203 को हुयी एटीएम फ्रॉड की घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 94/23 धारा 419/420/406 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के रुपयों की बरामदगी के आधार पर उपरोक्त दोनों मुकदमों में धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी तथा अवैध तमंचा कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0स0 221/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । बरामदगी शुदा बिना नम्बर की मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

Taza Khabar