July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट13मार्च*गांव के दबंग व्यक्ति ने गांव के मुख्य मार्ग की सड़क को जेसीबी से तुडवा डाली।

चित्रकूट13मार्च*गांव के दबंग व्यक्ति ने गांव के मुख्य मार्ग की सड़क को जेसीबी से तुडवा डाली।

चित्रकूट13मार्च*गांव के दबंग व्यक्ति ने गांव के मुख्य मार्ग की सड़क को जेसीबी से तुडवा डाली।

स्थानीय निवासियों ने डीएम, एसडीएम एवं थाना प्रभारी को लिखित विज्ञप्ति देकर कार्यवाही की मांग की

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

पहाड़ी चित्रकूट जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक की ग्राम पंचायत तौरा में दबंग गांव निवासी संजय द्विवेदी उर्फ कृष्णकुमार द्वारा 2002 में निवर्तमान प्रधान चुन्ना सिंह द्वारा निर्मित ग्राम सभा की रोड को जेसीबी मशीन से खुदवा दिया गया ,,बता दे की पिछले 20 साल से सिकरिया संपर्क मार्ग से देवी जी मंदिर नाम से निर्मित रोड जो गांव का मुख्य मार्ग है ,उसको दबंगई के बल पर खोद दिया गया है ,, जेसीबी बलराम सिंह बालापुर की बताई जा रही है ,,जिससे आधे गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है ,,यदि इस समय किसी के साथ कोई अप्रिय घटना हो जाती है तो वह हॉस्पिटल भी नहीं पहुंच सकता है। एक तरफ जहां शासन-प्रशासन के द्वारा गांव मजरो के विकास के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं वहीं दूसरी ओर गांव के दबंग व्यक्ति के द्वारा शासन प्रशासन के लाखों रुपए की क्षति पहुंचाई गई। ग्राम प्रधान दिनेश कुमार व बादल मिश्रा सहित गांव के तमाम लोगों ने डीएम एसडीएम एवं थाना प्रभारी पहाड़ी को लिखित विज्ञप्ति देकर कार्यवाही की मांग की स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि गांव निवासी संजय द्विवेदी द्वारा तोड़ी गई रोड से गांव के सैकड़ों परिवारों का आने जाने का रास्ता बंद हो गया है जिससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश है उनके द्वारा बताया गया कि गांव निवासियों ने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद चित्रकूट से मांग की है कि दबंग व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई कर शीघ्र रोड बनवाई जाए जिससे जनता की आने जाने की समस्याएं दूर हो सके।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.