May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट13जून2023*न पद का घमंड और ना धन का लालच,ये हैं नांदी हनुमान जी आश्रम के महंत।

चित्रकूट13जून2023*न पद का घमंड और ना धन का लालच,ये हैं नांदी हनुमान जी आश्रम के महंत।

चित्रकूट13जून2023*न पद का घमंड और ना धन का लालच,ये हैं नांदी हनुमान जी आश्रम के महंत।

संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट ।

पहाड़ी, चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के नांदी पाताली प्रसिद्ध हनुमान जी आश्रम के बालब्रह्मचारी महंत महेन्द्र दास जी महाराज की सरलता देख आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे आश्रम के महंत महेंद्र दास जी महाराज के द्वारा ठाकुर जी महाराज जी की पूजा अर्चना, गौशाला में गोवंशों को स्वयं चारा पानी देना व आश्रम की संपूर्ण ब्यवस्थाओं के साथ साथ आश्रम के संस्कृत विद्यालय के छात्रों की रहने खाने की ब्यवस्था व आश्रम की खेती किसानी आदि समस्त ब्यवस्थायें स्वयं करते हैं। महंत महेंद्र दास जी का कहना है कि मुझे चार पहिया वाहन , धन और ऐसो आराम की आवश्यकता या चाहत नहीं है मैं बाल ब्रह्मचारी साधू हूं। साधु का कर्तव्य होता है त्याग और तपस्या करना आगे महाराज जी का कहना है कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में हुआ है, और सबसे बड़ा परम सौभाग्य यह है कि मुझे स्वयं भगवान की सेवा करने का अवसर प्रदान हुआ है। महाराज जी के द्वारा आगे कहा गया कि मेरे जीवन के दो उद्देश्य है।पहला श्री ठाकुर जी की सेवा करना और दूसरा श्री ठाकुर जी महाराज के आश्रम का विकास करना और यह दोनों कार्य श्री ठाकुर जी की कृपा से हो रहे हैं। आश्रम में प्रतिवर्ष कई विशाल कार्यक्रम एवं भंडारे आश्रम की तरफ से होते रहते हैं।

About The Author

Taza Khabar