चित्रकूट12जुलाई23*अन्ना गौवंशो को गौशालाओं में संरक्षित न करने पर प्रधान, सचिव एवं वेटनरी ऑफिसर पर कार्रवाई होगी, डीएम अभिषेक आनंद
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश संरक्षण तथा भरण पोषण आदि की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में बारिश का समय आ गया है आप लोग अभियान चलाकर 20-22 जुलाई तक पशुओं को अंदर कराएं। इस साल अच्छी बारिश हो रही है अगर अच्छी फसल नहीं होती है तो यह अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें आप लोगों को उपजिलाधिकारी सहयोग करेंगे। उन्होंने आप लोग प्रधानों के साथ मीटिंग कराएं व विचार करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रधान, सचिव, वेटनरी ऑफिसर पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बुवाई का समय निकल जाएगा अगर किसानों की बुवाई नहीं होती है तो यह ठीक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि किसान गोष्ठी होगी और यह बात उठेंगी ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने नगर पालिका व नगर पंचायत की सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किए आप लोग भी अपनी गौशालाओं में गोवंश को कराएं। भुगतान के संबंध में उन्होंने कहा कि समय से भुगतान करें । उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किए की भुगतान जीएसटी सहित होनी चाहिए यह सुनिश्चित की कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित की नोडल अधिकारी से समन्वय बनाकर रखें एवं निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें। सहभागिता के संबंध में उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किए कि इसमें प्रगति कराएं। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किए की जहां पर बृहद गौशाला बनाई जा रही है उसे जल्द से जल्द इसी वर्ष संचालित कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि जो पालतू पशु को छोड़ देते हैं उनके ऊपर टैक्स लगाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, कृषि उपनिदेशक राजकुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाषचंद्र, खंड विकास अधिकारी सहित अधिशासी अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*