August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट12अक्टूबर23*बालू माफियाओं के हौसले बुलंद ,

चित्रकूट12अक्टूबर23*बालू माफियाओं के हौसले बुलंद ,

*ब्रेकिंग न्यूज़

चित्रकूट12अक्टूबर23*बालू माफियाओं के हौसले बुलंद ,

दबंगई के बल पर माँ मन्दाकिनी का सीना कर रहे छलनी, माँ मन्दाकिनी कराह रही लेकिन माफियाओं को नही आ रहा माँ पर दया, जीवन दायनी माँ मन्दाकिनी का सीना छलनी कराने में जिम्मेदार भी हैं सामिल,सूत्रों के अनुसार मकरी पहरा गांव के कुछ दबंग टाइप के बालू माफिया पहाड़ी थाना पुलिस से मिलकर रात्रि में कर रहे अवैध बालू खनन, प्रति ट्रेक्टर थाने में दी जाती है इंट्री, खनिज अधिकारी सो रहे कुंभकर्णी नींद,बालू माफिया जीवन दायनी माँ मन्दाकिनी का सीना कर रहे लगातार छलनी,योगी सरकार में जीवनदायनी माँ मन्दाकिनी कराह रही, जिम्मेदार खनिज अधिकारी और हल्का पुलिस बन रहे अनजान,मकरी पहरा गांव के भुइयांबाबा घाट से बाकायदा माँ मन्दाकिनी के लाल सोना को छनवा कर रात्रि में ट्रैक्टर के द्वारा पूरी रात्रि होती है ढुलाई, घाट में ही दिन में बालू माफिया करते हैं लाल सोना डंप,कई बार इन माफियाओं के अवैध बालू भरे ट्रक्टरों का वीडियो हो चुका है वायरल,इन बालू माफियाओं पर कार्यवाही न होने से जनता पुलिस और खनिज विभाग पर उठा रहे सवालिया निशान..? आखिर माँ मन्दाकिनी को आहत करने वाले माफियाओं पर कारवाही क्यो नही ….?