चित्रकूट08जुलाई23*डीएम व एसपी ने सोहगा तालाब पहाड़ी का किया औचक निरीक्षण
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने आज ग्राम पंचायत पहाड़ी थाना पहाड़ी के सामने सोहगा तालाब का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा को निर्देश दिए कि जो तालाब में अतिक्रमण शेष है उसको तत्काल हटाए तथा तालाब का सीमांकन भी कराएं। डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह को निर्देश दिए की पानी भरने के लिए जो इनलेट तालाब में बनाया गया है उसमें जाली लगाया जाए ताकि तालाब के अंदर कचरा न आने पाए इसके अलावा चारों तरफ रेलिंग एवं घाट, इंटरलॉकिंग बैठने की व्यवस्था के लिए कुर्सी, पार्क, टीन सेड भी लगवाया जाए। तथा जो सड़क का पानी है उसके लिए पाइप डालें ताकि वह पानी सड़क में न भरे और तालाब में जाए इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। डीसी मनरेगा ने बताया कि तालाब के आधे हिस्से में खुदाई का कार्य कराया गया है एक हिस्से में मत्स्य पालन का पट्टा है जिसके कारण अभी उधर खुदाई नहीं कराई गई है।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, सीओ चकबंदी अनंत सिंह, नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा, मंगल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*