May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट08अप्रैल*जनपद में दारू गांजे की अवैध बिक्री एवं नाल बंद जुआ जोरों पर, पुलिस प्रशासन रोकने में नाकामयाब।

चित्रकूट08अप्रैल*जनपद में दारू गांजे की अवैध बिक्री एवं नाल बंद जुआ जोरों पर, पुलिस प्रशासन रोकने में नाकामयाब।

*ब्रेकिंग न्यूज़

चित्रकूट08अप्रैल*जनपद में दारू गांजे की अवैध बिक्री एवं नाल बंद जुआ जोरों पर, पुलिस प्रशासन रोकने में नाकामयाब।

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट जनपद चित्रकूट मैं अवैध कार्यों पर संबंधित थानों की पुलिस पर लग रहे गंभीर आरोप लेकिन सवाल यह है कि जनपद चित्रकूट के तेजतर्रार यशस्वी आईपीएस अधिकारी वृंदा शुक्ला के आदेशों का भी भय जनपद के पुलिस अधिकारियों को क्या नहीं है क्योंकि जनपद में अधिकतर भांग ठेकों में खुलेआम गांजा की अवैध बिक्री हो रही है गांव गांव गली गली अवैध दारू एवं गांजा दुकान एवं पान की गुमटियों मैं बेची जा रही है और तो और पहाड़ी थाना के चंद कदमों मैं ही भांग के ठेके में खुलेआम गांजा की बिक्री की जा रही है जबकि इसी ठेके के पास बैंक पोस्ट ऑफिस एवं मुख्यालय के समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इसी रास्ते से दिन भर मुख्यालय से पहाड़ी होकर राजापुर आना जाना करते हैं यहां सवाल यह भी उठता है कि आखिरकार यह अवैध कार्य किसकी सह पर खुले बाजार में किया जा रहा है आखिरकार इन पर कोई कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की जाती । जनपद में अगर शीघ्र ही जुआ दारू गांजा के अवैध कार्यों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वह दिन दूर नहीं रहेगा जब जनपद का हर एक युवा नशे और जुआ के गिरफ्त में आकर आने वाले समय में चोरी डकैती टप्पे बाजी गुंडागर्दी जैसे संगीन जुर्म करने में युवा वर्ग को कोई हिचकिचाहट नहीं होगी और जनपद के तमाम घरों के परिवार घर से बेघर होने को मजबूर होंगे कर्वी कोतवाली क्षेत्र में जमकर हो रहा नाल बंद जुवा,लाखो का लगाया जा रहा एक बार मे दांव, भुइहरी गांव के पुरवा में दबंगई से जुवडियो का ठेकेदार करा रहा जुआ,वीडियो सोसल मीडिया ने लगातार हो रही वायरल,सूत्रों की माने तो ग्रामीणों ने हल्का इंचार्ज को कई बार बता चुके हैं सूचित,इस खेल पर हल्का इंचार्ज की संलिप्तता का ग्रामीणों ने बंद कैमरे पर लगाया आरोप, 5 हजार पत्रकार को भी देने की हो रही बात,वहीं चकौन्ध गांव के पुरवा में तथा सीतापुर चौकी क्षेत्र के बहादुर पुर गांव और पहाड़ी थाना अंतर्गत जरिहा,इटौरा गांव मैं भी धड़ल्ले से हो रहा नाल बंद जुंआ, पुलिस का अब नही रहा भय। खुलेआम हो रहा नाल बंद जुवा।

About The Author

Taza Khabar