चित्रकूट07जुलाई23*महिला के पति को पीटने व महिला के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की मांग
अबोहर, 07 जुलाई (शर्मा/सोनू): सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल हुए श्रवण कुमार पुत्र जगदीश कुमार ने बताया कि 6 जुलाई सांय को काका व कुछ लोग उसके घर में घुस आये और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की। पति श्रवण कुमार ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इतने में पड़ौसी इकट्ठा हो गए तो उक्त लोग मोटरसाईकिल छोडक़र फरार हो गये। मिली जानकारी श्रवण कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी पूनम घर में थी इतने में काका व उसका भाई निक्का पुत्रान गोदा सिंह व निक्का पुत्र कृपा सिंह, काका पुत्र सुखदेव सिंह व 3-4 अन्य लोगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। पूनम ने बताया कि उसके साथ काका व निकका ने छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया लोग इकट्ठे हो गये। लोगों को देखकर उक्त लोग अपना मोटरसाईकिल छोडक़र फरार हो गये। थाना बहाववाला प्रभारी बलविंद्र सिंह टेाहरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पूनम व श्रवण के बयान दर्ज किये गये हैं। दूसरी पार्टी ने भी शिकायत दी है। मामले की जांच जारी है। जो भी आरोपी पाया गया उसके खिलाफ कार्यवाई अमल में लाई जायेगी।
फोटो:5 जानकारी देते श्रवण कुमार व पूनम रानी।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*