चित्रकूट02मई23*लोकेशन गैंग का सरगना गिरफ्तार किया
संजय मिश्रा ब्यूरो चीफ चित्रकूट यूपीआजतक
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर शीतला प्रसाद पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजापुर भास्कर मिश्रा एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुये लोकेशन गैंग के सरगना को स्कॉर्पियो गाड़ी, 02 अदद मल्टीमीडिया फोन, 03 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व 570/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि वरि0उ0नि0 रामवीर सिंह थाना राजापुर को सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ लोग आपराधिक गितिविधियो में संलिप्त होकर लोक सेवक के कार्यों में बाधा पहुंचाकर लोक सम्पत्ति की छति कर अवैध ओवर लोड ट्रकों में गिट्टी मोरंग व बालू का परिवहन कराते हैं एवं मोबाइल के माध्यम से अधिकारियों की लोगेशन की सूचना वाहन चालकों को देते हैं, जिसके सम्बन्ध में थाना राजापुर में दिनांक 04.04.2023 को मु0अ0सं0 65/2023 धारा 186/506/34 भादवि व 04/21 खान एवं खनिज अधिनियम 03/04 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेकर इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी करके गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक राजापुर एवं क्राइम ब्रांच को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे । दिनांक 15.04.2023 को विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त बनवारी यादव पुत्र श्रीपाल यादव निवासी गौंडा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
प्रभारी निरीक्षक राजापुर एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त की विवेचना से प्रकाश में आये एक और लोकेशन गैंग का सरगना अभियुक्त इन्द्रेश कुमार उर्फ गुड्डू यादव पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी मनीपुर भटेहरी थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से स्कॉर्पियो गाडी रजि0 नम्बर UP33,Y-0303, 02 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद एटीएम कार्ड, 01 आधारा कार्ड तथा 570 रुपये बरामद किये गये । अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोबाइल में अधिकारियों की लोकेशन से सम्बन्धी चैट एवं वॉइस रिकार्डिंग भी प्राप्त हुयी है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 386/201/120बी भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।