चित्रकूट01अगस्त2023*अकेलवा बाबा हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
पहाड़ी (चित्रकूट) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अकेलवा बाबा हनुमान मंदिर परसौजा में श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत 1 अगस्त से हो गयी है जो 7 अगस्त तक चलेगी एवं मंगलवार 8 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन मन्दिर समिति की ओर से किया जायेगा। मंगलवार को दोपहर मंदिर परिसर से श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा गाजे-बाजे सहित पूरे गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर के समीप मन्दाकिनी नदी के घाट से जल लेकर मंदिर परिसर वापस आई। कथा के पहले दिन व्यास आचार्य अनुराग शास्त्री जी महाराज चित्रकूट धाम ने श्रीमद् भागवत कथा में प्रकाश डालते हुए भागवत कथा के महात्म के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया। अकेलव बाबा हनुमान मंदिर परसौजा के पुजारी जी महाराज ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन मंदिर परिसर में हो रही है। यह कथा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। कथा श्रावण करने आस-पास के गांव परसौजा, चिल्ला, बलिया पुरवा, सांईपुर, रेहुटा, मकरी, रमयापुर, साईपुर, पटिया, कहेटा, कुचारम, चौरा, देवल, पहाड़ी सहित गांवों के लोग कथा सुनने के लिए आते हैं। मंगलवार को कलश यात्रा में परसौंजा सहित अन्य गांव के ग्रामीण व मंदिर के पुजारी कलश यात्रा में पहुंचे। कलस यात्रा के दौरान प्रमुख यजमान पुजारी एवं गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*