May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट 7 अप्रैल*अमावस्या मेले में कामतानाथ जी के प्रमुख द्वार से टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार*,

चित्रकूट 7 अप्रैल*अमावस्या मेले में कामतानाथ जी के प्रमुख द्वार से टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार*,

चित्रकूट 7 अप्रैल*अमावस्या मेले में कामतानाथ जी के प्रमुख द्वार से टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार*,

*टप्पेबाजी का माल व रुपये बरामद*

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर शीतला प्रसाद पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सरधुवा प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा दिनाँक 03.04.2023 को अमावस्या मेले में कामतानाथ जी के प्रमुख द्वार से श्रद्धालु के साथ हुयी टप्पेबाजी की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त व अभियुक्ता को टप्पेबाजी का माल व रुपये बरामद 21390 रुपये व लगभग 01 लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवरात तथा अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 03.04.2023 को अमावस्या मेले के दौरान कामतानाथ प्रमुख द्वार पर बाबूलाल त्रिपाठी पुत्र स्व0 रामविशाल त्रिपाठी निवासी शिवनगर कालौनी थाना सिविल लाइन सतना म0प्र0 अपने परिवारीजनों के साथ कामतानाथ दर्शन करने आये थे के साथ अज्ञात अभियुक्तों द्वारा टप्पेबाजी कर उनके रुपये व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये थे । आवेदक की सूचना पर थाना नयागांव चित्रकूट म0प्र0 में मु0अ0सं0 89/2023 धारा 379 पंजीकृत किया गया था ।
आज दिनाँक 07.04.2023 को थानाध्यक्ष सरधुवा तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गडौली मोड से अभियुक्त मुकेश द्विवेदी उर्फ मुक्का पुत्र स्व0 भोला द्विवेदी निवासी ग्राम दरसेड़ा थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट व अभियुक्ता शगुन द्विवेदी पत्नी स्व0 भोला द्विवेदी निवासी ग्राम दरसेड़ा थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को चोरी के 21390/-रुपये व लगभग 01 लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवरात तथा अवैध 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सरधुवा में चोरी के माल एवं अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के सम्बन्धी में थाना सरधुवा में मु0अ0सं0 34/2023 धारा 41/411 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

About The Author