October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट 5 मई 2002 *डीएम ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण।

चित्रकूट 5 मई 2002 *डीएम ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण।

चित्रकूट 5 मई 2002 *डीएम ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण।

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा चित्रकूट इंटर कॉलेज में चल रहे मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष में जाकर मतदान कार्मिकों से निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने से संबंधित प्रश्न पूछे एवं साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी मतदान कार्मिकों निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहा मतदान निश्पछ एवं पारदर्शी होनी चाहिए। उन्होंने मतदान कार्मिकों से अपील किया कि प्रशिक्षण में बतायी गये सभी बातों को आप लोग अच्छे से समझें और प्रशिक्षण पूर्ण मनोयोग से कार्य करें । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, परियोजना निर्देशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, मास्टर ट्रेनर साकेत बिहारी शुक्ला ,गीत श्रीवास्तव, शारदा प्रसाद गुप्ता, अरविंद शिवहरे, सर्वजीत सिंह संतोष साहू आदि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Taza Khabar