चित्रकूट 30 अप्रैल *SHO मानिकपुर ने 12 के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही।
नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्री वीर प्रताप सिंह द्वारा भोली-भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुंडागर्दी करने वाले अभियुक्त 1. रोशन पटेल पुत्र द्वारिका निवासी रामपुर कल्यानगढ़ 2. रिंकू सिंह उर्फ अभयराज 3. पिंटू सिंह उर्फ पुष्पराज पुत्रगण प्रेम सिंह निवासीगण ऊंचाडीह 4. अनिल 5. राजा 6. बेटू 7. प्रकाश पुत्रगण बोधी 8. संतोष पुत्र मुनकू 9. लल्लन उर्फ आकाश पुत्र बोरे 10. गुप्ता पुत्र सरोज निवासीगण वाल्मीकि नगर कस्वा मानिकपुर 11. देव कुमार पुत्र भोंडा निवासी ऐलाहा 12. इमाम हुसैन उर्फ भुट्टू पुत्र अली हुसैन उर्फ भुट्टा निवासी महावीर नगर कस्बा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।