चित्रकूट 22 मार्च* बड़े धूम धाम के साथ निकली रामकथा की शोभायात्रा।
रिपोर्ट- संजय मिश्रा यूपी आजतक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट।
चित्रकूट 22 मार्च* बड़े धूम धाम के साथ निकली रामकथा की शोभायात्रा।
रघुबीर मन्दिर (बड़ी गुफा) में नव दिवसीय चैत्र रामनवमी उत्सव प्रारम्भ।
चित्रकूट, जानकीकुंड स्थित श्री रघुवीर मन्दिर ट्रस्ट (बड़ी गुफा) में चैत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित नवदिवसीय श्री रामकथा की शोभायात्रा बड़े ही धूम धाम के साथ निकाली गयी। इस शोभायात्रा पर अयोध्या हर्याचार्य आश्रम से पधारे कथाव्यास जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य जी महाराज के सानिध्य में यात्रा का प्रारम्भ सदगुरु प्रार्थना भवन से प्रारम्भ होकर रघुवीर मन्दिर पर समापन हुआ। यात्रा में मंगल कलश लिए 108 माताएँ, हाथी, घोड़ा, ढोल बैण्ड तथा वेदमंत्रोच्चार करते हुए बटुक आगे चल रहे थे, जिसके पीछे भारत भर विभिन्न प्रान्तों से पधारे गुरुभाई-बहन एवं सदगुरु परिवार के सदस्य श्री रामचरितमानस जी की पोथी सिर पर लिए भक्ति भाव से चल रहे थे, तदुपरांत दिव्य सुसज्जित रथ में पूज्य कथा व्यास श्री रामदिनेशाचार्य, नवन्हपारायण कर्ता आचार्य सुरेन्द्र शास्त्री एवं मुम्बई से पधारे आचार्य भौतेश शास्त्री विराजित रहे, रथ के पीछे 51 संस्कृत के विद्यार्थी दिव्यघोष शंखध्वनि करते हुए वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे। यह उत्सव रघुबीर मन्दिर में पिछले पाँच दशकों से प्रतिवर्ष मनाया जाता है , जिसमें नव दिवसीय मानस पाठ, एवं कथा का आयोजन तथा विशाल साधु, अभ्यागत एवं दरिद्रनारायण का समष्टि भंडारा प्रतिदिन आयोजित होता है। ट्रस्ट प्रबन्धन ने सभी नगरवासियों से प्रतिदिन दोपहर 3.30 बजे से कथा श्रवणकरने हेतु पधारने का निवेदन किया है।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*