November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट 19 मार्च*नहीं चेता शासन-प्रशासन, खनन माफियाओं की होती रही जादतियां*

चित्रकूट 19 मार्च*नहीं चेता शासन-प्रशासन, खनन माफियाओं की होती रही जादतियां*

चित्रकूट 19 मार्च*नहीं चेता शासन-प्रशासन, खनन माफियाओं की होती रही जादतियां*

चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक

गडौली (चित्रकूट) में खनन माफियाओं की नदी में अत्यधिक गहराई तक बालू निकालने से एक व्यक्ति की नदी में डूबने से हुई मौत*

 

चित्रकूट | चित्रकूट एवं बांदा जनपद की बहुचर्चित बागे नदी पर अवैध बालू खनन की वारदात को चलाएं अभी कुछ दिन ही हुए थे जिसमें बांदा के लोहरा एवं चित्रकूट के गडौली में बांदा के खनन माफियां चित्रकूट जनपद से अवैध खनन की शिकायत चलाई गई थी जिसके अंतर्गत गडौली चित्रकूट जनपद में बालू निकालने की वजह से नदी में अत्यधिक गहराई हो जाने से आज गडौली में एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई है, जिससे गुस्साई भीड अनियंत्रित लग रही है दोनो जनपदों की फोर्स मौके पर मौजूद ,कोई भी अप्रिय घटना गडौली चित्रकूट में घट सकती है |