October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट 19 मई 2023*डीएम की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न।

चित्रकूट 19 मई 2023*डीएम की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न।

चित्रकूट 19 मई 2023*डीएम की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न।

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार व प्रमुख सचिव सहकारिता उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप सहकारिता आंदोलन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ कर मजबूत करने के उद्देश से जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी का गठन किया गया है जिसमें जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों को सहकारिता मत्स्य एवं दुग्ध विकास की समितियों से आच्छादित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था पहले न्याय पंचायत स्तर पर सहकारिता विभाग की समितियां बनाई गई थी अब सभी ग्राम पंचायतों पर सहकारिता मत्स्य व दुग्ध विकास की समितियों का गठन कराया जाएगा वहां पर बैंकिंग सुविधा ग्राम स्तर पर भी उपलब्ध कराई जाएंगी प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक ही कैंपस में यह समितियों का गठन कर संचालन कराया जाएगा जिलाधिकारी ने सहायक निबंधक सहकारी समितियां से कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में समितियों का गठन किया जाना है उनकी सूची बनाएं ताकि संबंधित उप जिलाधिकारियों को सूची देकर जमीन की उपलब्धता कराई जा सके उन्होंने कहा कि जहां पर मत्स्य व दुग्ध उत्पादन का क्षेत्र है वहां पर समितियों का गठन करें तथा सभी ग्राम पंचायतों में सहकारी समितियों का गठन किया जाए प्रत्येक गांव में तीन विभागों की समितियों में से एक विभाग की समिति बनाई जाए सहायक निबंधक सहकारी समितियां से कहा कि अवर अभियंता के माध्यम से प्राक्कलन तैयार कराएं की कितनी जमीन पर क्या निर्माण कराया जाएगा और कार्य योजना भी बनाई जाए।
सहायक निबंधक सहकारी समितियां नरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक जनपद में सहकारिता विभाग की 39 समितियां, मत्स्य विभाग की 7 एवं दुग्ध विकास की 228 समितियां संचालित है, शेष ग्राम पंचायतों पर समितियों का गठन कराए जाने का लक्ष्य शासन द्वारा प्रस्तावित किया गया है उसी के अनुसार समितियों का गठन किया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुधीर कुमार, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, सहायक निबंधक सहकारी समितियां श्री नरेंद्र सिंह, जिला सहकारी बैंक के अशोक कुमार सिंह, मत्स्य निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा, दुग्ध संघ के छोटेलाल पटेल सहित संबंधित समिति के लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar