चित्रकूट 16 मार्च*चौकी सीतापुर पुलिस टीम ने 03 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में अपराध अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1. रामगोपाल उर्फ छोटू पुत्र राजाभइया निवासी बरमपुर थाना कोतवाली कर्वी 2. पंकज पाण्डेय पुत्र बालकृष्ण पाण्डेय निवासी बिहारा थाना कोतवाली कर्वी 3. विनय पटेल पुत्र छोटेलाल निवासी मनोहरगंज थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 2280/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते जामातलाशी से 1000/- रुपये बरामद हुआ । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत