चित्रकूट 15 जुलाई* राम भरोसे चल रहा पहाड़ी ब्लाक के आंगनवाड़ी केंद्र सेमरवार का संचालन।
संवाददाता – चित्रकूट से व्यूरो चीफ़ संजय मिश्रा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
चित्रकूट 15 जुलाई* चित्रकूट जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत बूढ़ा सेमरवार ग्राम पंचायत के कम्पोजिट विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र राम भरोसे चल रही है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह केंद्र सहायिका ममता के द्वारा चलाया जाता है इस केंद्र की हेड कमलेश कुमारी विश्वकर्मा कभी भी समय से आंगनवाड़ी केंद्र में उपस्थित नहीं होती हैं कमलेश कुमारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर मनमानी की जाती है बच्चों का पोषाहार आधा अधूरा वितरित किया जाता है नाम ना छापने का निवेदन करते हुए गांव के ग्रामीण द्वारा बताया गया कि अगर बच्चों के अभिभावकों के द्वारा कार्यकत्री कमलेश कुमारी विश्वकर्मा से कहा जाता है कि मैडम आप आंगनबाड़ी केंद्र समय से प्रतिदिन क्यों नहीं आती कभी आती है और कभी नहीं आती तथा बच्चों का पोषाहार भी आधा अधूरा देती हैं और कुछ बच्चों को बिल्कुल नहीं देती। तो मैडम का यही जवाब रहता है हमें ऊपर से जैसे आदेश होते हैं उसी के अनुसार हम कार्य करते हैं ,और तुम्हारे आदेश से हम कार्य ना करेंगे। तुम्हें जहां हमारी शिकायत करनी हो जाकर करो। गांव के ग्रामीणों ने चित्रकूट जिलाधिकारी से मांग की है कि आंगनवाड़ी केंद्र के कार्यकत्री कमलेश कुमारी विश्वकर्मा की जांच कर उचित कार्यवाही की जाये।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*