चित्रकूट 10 अप्रैल* अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मानिकपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
संवाददाता – जय मिश्रा यूपी आजतक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट 10 अप्रैल* चित्रकूट अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा थाना मानिकपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखान, बंदीग्रह, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, बैरिक, मैस का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर को साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । महोदय द्वारा अपराध रजिस्टर, ऑर्डर बुक न्यायालय, हिस्ट्रीशीटर, पुरस्कार घोषित रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर आदि का अवलोकन कर प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर वीर प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी सरैयां श्री चन्द्रमणि पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।.
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*ब्रेकिंग न्यूज़✍️* सहारनपुर29सितम्बर25* दिल्ली–देहरादून गणेशपुर एलिवेटेड कॉरिडोर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा*
लखनऊ29सितम्बर25*मिशन शक्ति के तहत भातखंडे नाटक अकादमी में आज एक जागरूकता अभियान चलाया गया