November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट 09 मई* SHO पहाड़ी ने 10 के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की

चित्रकूट 09 मई* SHO पहाड़ी ने 10 के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की

चित्रकूट 09 मई* SHO पहाड़ी ने 10 के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की

 

 

संवाददाता – चित्रकूट से व्यूरो चीफ़ संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक   

 

 

चित्रकूट 09 मई*  पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में नगर निकाय चुनाव के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी नागेन्द्र कुमार नागर द्वारा भोली भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले अभियुक्त 1. राममिलन वर्मा पुत्र सुकुरुवा निवासी नोनार 2. संतोष पुत्र रामचंद्र निवासी चौरा 3. राम औतार पुत्र सुकुरवा निवासी बारामाफी 4. भोला प्रसाद 5. बृजेश 6. शारदा प्रसाद पुत्रगण जमुना प्रसाद निवासीगण तौरा 7. छुट्टन पुत्र कृष्णा निषाद निवासी मकरी 8. शिवप्रकाश पुत्र मोहन लाल निवासी सिकरिया 9. जयकरन 10. सोमदत्त पुत्रगण शिवपूजन कुशवाहा निवासीगण सिकरीसानी थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।