November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट 09 अप्रैल* गोवंशों के साथ की जा रही क्रूरता।

चित्रकूट 09 अप्रैल* गोवंशों के साथ की जा रही क्रूरता।

चित्रकूट 09 अप्रैल* गोवंशों के साथ की जा रही क्रूरता।

 

 

 

संवाददाता – संजय मिश्रा यूपी आजतक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

 

 

चित्रकूट 09 अप्रैल* प्रधान व सचिव को यूपी के सीएम एवं जनपद के डीएम के निर्देशों का नहीं है कोई भय, गोवंशों के साथ की जा रही क्रूरता।  चित्रकूट सीएम योगी और डीएम अभिषेक आनंद के कड़े निर्देशों का भी चित्रकूट के अधिकारी सहित ग्राम पंचायतों के प्रधान और सचिवों पर कोई असर नहीं है।उक्त वायरल वीडियो राजापुर तहसील अन्तर्गत पहाड़ी ब्लाक के ओरा ग्राम पंचायत का है जहां बेहद निर्ममता के साथ मृत गौवंशो को ट्रेक्टर में बांधकर घसीटा जा रहा है। दृश्य बहुत डरावने और हृदय को विचलित करने वाले हैं लेकिन ऐसे दृश्य स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारों की लचर कार्यशैली को भी दिखाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार उक्त गौशाला में भूसे और चारे की व्यवस्था न होने के कारण आए दिन गौवंश मरते हैं और उन्हें ऐसे ही फेंका जाता है। लापरवाही करने वालों पर ठोस कार्यवाही होनी चाहिए ! पशु विभाग ,स्थानीय प्रशासन, प्रधान और सचिव क्या कर रहे हैं ? गौवंशो के साथ इतनी निर्ममता आखिरकार प्रधान और सचिव के द्वारा क्यों की जा रही है।

Taza Khabar