September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट 06 अप्रैल* तपोस्थली चित्रकूट सहित संपूर्ण जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्री हनुमान जयंती।

चित्रकूट 06 अप्रैल* तपोस्थली चित्रकूट सहित संपूर्ण जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्री हनुमान जयंती।

चित्रकूट 06 अप्रैल* तपोस्थली चित्रकूट सहित संपूर्ण जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्री हनुमान जयंती।

संवाददाता – संजय मिश्रा यूपी आजतक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ़ चित्रकूट।

चित्रकूट 06 अप्रैल* भगवान श्री राम माता जानकी एवं भगवान श्री राम के अनुज व शेष अवतार श्री लक्ष्मण जी के द्वारा बनवास का कार्यकाल का समय लगभग 11 वर्ष चित्रकूट धाम में ही व्यतीत किया गया था इसीलिए चित्रकूट को तपोस्थली के नाम से जाना जाता है तपोस्थली चित्रकूट में आज दिनांक 6 अप्रैल 2023 को चित्रकूट धाम सहित नांदी के प्रसिद्ध पाताली हनुमान जी तौरा हनुमान जी मंदिर संकट मोचन राजापुर सहित जनपद चित्रकूट के सैकड़ों हनुमान जी मंदिरों एवं आश्रमों में धूमधाम के साथ पूजा अर्चना कर श्री हनुमान जयंती मना कर विशाल भंडारों का आयोजन जगह जगह किया गया पहाड़ी ब्लाक के तौरा गांव मैं भी हनुमत सेवा संघ के द्वारा रामचरितमानस का पाठ करा कर श्री हनुमान जी आश्रम तौरा में हनुमान जयंती मना कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।