चित्रकूट 04 जुलाई* अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश।
संवाददाता – चित्रकूट से व्यूरो चीफ़ संजय मिश्रा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
चित्रकूट 04 जुलाई* अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश। 02 बाइक चोर गिरफ्तार, 03 बाइक व 01 कटी हुई बाइक बरामद। चित्रकूट पुलिस अधीक्षक शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह तथा उनकी टीम ने अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 02 बाइक चोरों को चोरी की 03 बाइक व 01 कटी हुयी बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है ।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह
नोयडा28अक्टूबर25*भारतीय युवा कांग्रेस की संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक आज गौतमबुद्धनगर ज़िले में आयोजित हुई।
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25*पलिया विधायक रोमी साहनी की पहल पर मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम प्रधानों को आज लखनऊ बुलाया है