May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट 01 अप्रैल* पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मऊ का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

चित्रकूट 01 अप्रैल* पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मऊ का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

चित्रकूट 01 अप्रैल* पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मऊ का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

 

 

संवाददाता – संजय मिश्रा यूपी आजतक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

 

चित्रकूट 01 अप्रैल*  आज दिनाँक-01.04.2023 को पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला द्वारा थाना मऊ का वार्षिक निरीक्षण किया गया ।
महोदया द्वारा थाना मऊ के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गयी, अच्छा गॉर्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत करने पर एवं अच्छा टर्न ऑउट होने पर गार्द को महोदया द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया । इसके पश्चात महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान आगन्तुक रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर एवं साइबर हेल्प डेस्क का अवलोकन किया गया। महोदया द्वारा रजिस्टर में अंकित महिला शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बर से वार्ता कर उनके द्वारा की गयी शिकायत में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के सम्बंध में फीडबैक भी लिया गया जिसमें शिकायतकर्ता महिलाओं द्वारा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से सन्तुष्टता जाहिर की । डियूटी में नियुक्त महिला आरक्षी को थाने पर आने वाली पीड़िता से सरल एवं विनम्रतापूर्वक बात कर उनकी शिकायतों को संवेदनशीलता से समझकर त्वरित न्याय दिलाने की कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये । इसके पश्चात महोदया द्वारा मालखाना का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मालमुकदमाती वाहनों का भौतिक सत्यापन किया गया । थाना कार्यालय में रजिस्टर नं0 04, रजिस्टर नम्बर 08, हत्या, बलवा रोकथाम रजिस्टर, एनसीआर जांच रजिस्टर, क्रियाशील रजिस्टर, संज्ञेय अपराध रजिस्टर, फ्लाईशीट, त्यौहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया, अभिलेखों का रखरखाव अच्छा पाया गया उसे बेहतर करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये । महोदया द्वारा शस्त्रों का निरीक्षण करते हुए थाने पर नियुक्त पुलिसकर्मियों से शस्त्रों के बारे में जानकारी ली गयी एवं शस्त्रों की हैंडलिंग भी करायी गयी जिसमें पुलिसकर्मी सफल रहे । प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ को थाने में नियुक्त समस्त अधीनस्थों को समय समय पर शस्त्रों के खोलने जोड़ने सहित इनका सही तरीके से संचालन की जानकारी देते रहने हेतु निर्देश दिए गए । महोदया द्वारा थाना कार्यालय में थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया गया जिसमे कैमरे क्रियाशील पाए गए। भोजनालय, बैरिक, आवास एवं थाना परिसर की साफ-सफाई अच्छी पायी गयी । इसके पश्चात महोदया द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को बताया गया कि आप सभी लोग अपने अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर पुलिस को लाभप्रद सूचनायें दे जिससे थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखकर कानून व्यवस्था और बेहतर की जा सके। इसके पश्चात थाना परिसर स्थित महिला पुलिस चौकी का भी महोदया द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ राजीव कुमार सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक श्री गुलाब त्रिपाठी, स्टेनो पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह, अपराध निरीक्षक अभयराज सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक कमलेश कुमार एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

About The Author

Taza Khabar