चम्पारण12जनवरी25*लड़कों से फोन पर बात करने से रोका तो विधवा मां को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी बेटी गिरफ्तार*
पूर्वी चंपारण जिले में कलयुगी बेटी ने अपनी विधवा मां की कुल्हाड़ी से गला काटकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि लड़की का कई युवकों से प्रेम प्रसंग था और वह अपनी बेटी को इसके लिए डांटा करती थी. मां की डांट फटकार उसे अच्छा नहीं लगता था, इसलिए उसने अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और घर में ताला लगाकर वह फरार हो गई.
वहीं, घटना के बाद पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की ओर मृतका की बेटी को घटना के चार दिनों बाद खोज निकाला. पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी मां की हत्या की बात स्वीकार की. उसने पुलिस को पूछताछ के दौरान घटना की सारी सच्चाई बता दी. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घिउवाढ़ार गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार घिउवाढार गांव में एक विधवा महिला मंजू देवी अपनी जवान बेटी सोनी कुमारी के साथ अकेले घर में रहती थी. सोनी कई युवकों से फोन पर बत करती थी. उसकी इस गलत आदत को लेकर उसकी मां उसे हमेशा डांट-फटकार लगाती थी. कई बार फोन पर बात करते हुए भी उसकी मां ने पक
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*