June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चन्दौसी24मई24*यातायात पुलिस और पुलिस महकमे का ट्रैफिक प्लान फेल, चंदासी में सुबह से लग रहा है भीषण जाम**

चन्दौसी24मई24*यातायात पुलिस और पुलिस महकमे का ट्रैफिक प्लान फेल, चंदासी में सुबह से लग रहा है भीषण जाम**

चन्दौसी24मई24*यातायात पुलिस और पुलिस महकमे का ट्रैफिक प्लान फेल, चंदौसी में सुबह से लग रहा है भीषण जाम**

**जिला के डी.डी.यू के अंतर्गत चंधासी में यातायात पुलिस और पुलिस महकमे का ट्रैफिक प्लान फेल, चंदासी में सुबह से लग रहा है भीषण जाम**

चंदौली: जिले की यातायात पुलिस और पुलिस महकमे ने एक ट्रैफिक प्लान बनाकर योगी आदित्यनाथ के 25 मई को जिला मुख्यालय पर होने वाली जनसभा और चुनावी रैली के लिए रूट डायवर्जेंट का प्लान तैयार तो कर लिया लेकिन वह मुगलसराय और चंदासी इलाके में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पायी। इसी का नतीजा है कि आज सुबह से लेकर अब तक चंदासी इलाके में भीषण जाम लगा हुआ है।बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से आने जाने वाले गाड़ियां इसमें चींटी की तरह रेंग रही है तथा आने जाने वाले लोगों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जाम में फंसे लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि इस दौरान उसे जाम में मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस की गाड़ी भी फांसी हुई है। चंदासी के जाम में फंसे हुए एक चंदौली समाचार के पाठक में तस्वीरें शेयर करते हुए कहा है कि पुलिस अधीक्षक तथा जिला प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।लोगों का कहना है कि सड़क को एक तरफ खोद दिए जाने से दोनों तरफ का यातायात एक पटरी से हो रहा है। उसके चलते यह जाम की समस्या बनी हुई है और इस जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुगलसराय कोतवाली पुलिस का न तो कोई सिपाही है और न ही ट्रैफिक का कोई सिपाही देखा जा रहा है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.