🆕 उत्तराखंड ब्रेकिंग….
चकराता26मई25*“चकराता टाइगर फॉल में पत्थर गिरने से दो लोगों की दर्दनाशक मौत।
उत्तराखण्ड से संतोष सिंह की खास खबर यूपीआजतक
टाइगर फाल चकराता में वर्तमान समय में बड़ी संख्या में बाहर से पर्यटक आ रहे हैं और टाइगर फॉल में नहाने जाते हैं स्थानीय लोगों के अनुसार टाइगर फॉल के पास एक पेड़ गिरने के कारण झरने में पत्थर गिर रहे थे और जिस कारण सुजोऊ गांव निवासी 50 वर्षीय श्री गीताराम और दिल्ली निवासी अल्का जी की मौके पर ही मौत हो गई। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से चकराता अस्पताल लाया गया।
टाइगर फॉल में यह पहली घटना है जब झरने के पास किसी व्यक्ति की मौत हुई हो इस घटना से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर हैं। चकराता क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों में भी इस घटना के कारण दहशत का माहौल है।
More Stories
लखनऊ13अगस्त25*CBI को UPPSC अफसरो की जांच की अनुमति*
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25* *रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर सांसद पप्पू यादव ने किया परिचालन
कौशांबी13अगस्त25*भारत-विभाजन की विभीषिका में दशकों सुलगता रहा हमारा देश–प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव*