July 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चंपारण21अप्रैल25*शराब से जुड़े चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में!

चंपारण21अप्रैल25*शराब से जुड़े चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में!

ब्रेकिंग तुरकौलिया

चंपारण21अप्रैल25*शराब से जुड़े चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में!

थानाध्यक्ष तुरकौलिया सुनिल कुमार के नेतृत्व में शराब कारोबारी व शराबियों कि खैर नही है!इसी कड़ी में शराब से जुड़े चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में!छापेमारी में महिला सहित चार शराब कारोबारी 1. सुरेंद्र बैठा पिता स्वर्गीय पुण्य देव बैठा 2. बिग़ू राम पिता पिता स्वर्गीय रघुनी राम दोनो घर जयसिंहपुर चिलराव 3.जामुन माझी पिता बुधाई माझी घर जयसिंहपुर घरवारी 4. उमरावती देवी उर्फ सविता देवी पति स्वर्गीय राज किशोर साह घर तुरकौलिया बसवरिया सभी थाना तुरकौलिया के पास से 30 लीटर देसी चुलाई शराब एवं दो शराबी भैरव सिंह, एवं जय किशोर कुमार को गिरफ्तार किया गया है।