चंदौली06सितम्बर24*मिलावटी शराब बेचने पर सरकारी देशी शराब की दुकान सील,शराब जब्त।
फोटो: कोतवाली में आबकारी और प्रवर्तन टीम के अधिकारी जांच पड़ताल करते हुए।
चंदौली से रजनीकांत पाण्डेय की रिपोर्ट यूपीआजतक
चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर गुरुवार को क्षेत्रीयी आबकारी निरीक्षक दीपक ओझा के नेतृत्व में वाराणसी प्रवर्तन विभाग की टीम ने छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान डेढ़ पेटी देशी शराब में मिलावट होने पर दुकान को सीज कर दुकान में रखा करीब दो सौ पेटी देशी शराब को जब्त कर लिया गया। विभागीय छापेमारी से देशी और अंग्रेजी सरकारी दुकान संचालकों में खलबली मच गया है।
शासन की ओर से शराब की अवैध तस्करी, मिलावटी शराब की धरपकड़ का अभियान चलाया रहा है। आरोप था कि नईबाजार देशी शराब की दुकान पर मिलावटी शराब बेचा जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर वाराणसी प्रवर्तन विभाग की टीम ने क्षेत्रीयी आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा के नेतृत्व में सुबह 11 बजे छापा मारा। दुकान का गहनता से जांच किया। जांच के दौरान करीब डेढ़ पेटी में मिलावट होने पर दुकान की करीब दौ सौ पेटी देशी शराब को जब्त कर दुकान को सील करा दिया गया। विभागीय छापेमारी से देशी और अंग्रेजी शराब दुकान संचालकों में खलबली मच गयी। इस बाबत आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा ने बताया कि नईबाजार देशी शराब की दुकान में टीम के साथ छापेमारी में डेढ़ पेटी शराब में मिलावट पाया गया। दुकान की शराब की सभी पेटी को जब्त करते हुए सील करा दिया गया है। अनुज्ञापी के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा चंदौली थाने में दर्ज कराया जायेगा। छापेमारी के दौरान आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा प्रवर्तन टीम प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार, जमशेद आलम सहित अन्य रहे।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें